K-drama Stars Dating: ये है वो 5 के-ड्रामा जोडियां जो रियल लाइफ में बनीं कपल, फर्दें पर भी दिखीं धमाकेदार कैमिस्ट्री

कोरियन ड्रामा सिर्फ एक्टिंग या स्टोरी नहीं होते, ये असली इमोशन्स का जादू होते हैं। उनकी कहानियाँ सिर्फ स्क्रीन तक ही नहीं रुकतीं, कई बार ये रियल लाइफ में भी प्यार की नई शुरुआत बन जाती हैं। जब भी हम किसी के-ड्रामा में रोमांटिक केमिस्ट्री देखते हैं, दिल यही सोचता है काश ये असल में भी एक कपल हों, और हैरानी की बात ये है कि कई बार ऐसा वाकई होता है। जैसे सॉन्ग-सोंग कपल को ही ले लो उनकी ऑनस्क्रीन बॉन्डिंग इतनी रियल लगी कि उन्होंने रियल लाइफ में भी डेटिंग शुरू कर दी।

वहीं, ली हायरी और रयू जुन येओल की लव स्टोरी ने भी फैंस का दिल जीत लिया था, लेकिन अफसोस की बात ये रही कि उनका रिश्ता ज्यादा दिन नहीं चला। चलिए अब उन रियल लाइफ के-ड्रामा कपल्स की कहानियों में झांकते हैं, जिन्होंने अपने शो की शूटिंग के दौरान प्यार पाया और ऑफस्क्रीन भी खूब सुर्खियाँ बटोरीं।

1.ह्यून बिन और सोन ये जिन

क्रैश लैंडिंग ऑन यू सीरीज के मुख्य को किरदार री जियोंग ह्योक और यूं से री को ह्यून बिन और सोन ये जिन ने निभाया था। इन दोनों की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री इतनी जबरदस्त थी कि लोग सोचने लगे क्या असल जिंदगी में भी ये एक-दूसरे को पसंद करते हैं। दिलचस्प बात ये है कि इनकी मुलाकात सीरीज से भी पहले हुई थी।
साल 2018 में दोनों को पहली बार साथ देखा गया था थ्रिलर फिल्म ‘The Negotiation’ में। उस फिल्म में दोनों आमने-सामने थे, यानी उनके किरदार आपस में भिड़ते थे। लेकिन फिल्म के सेट से आई कुछ तस्वीरों और वीडियोज से साफ पता चलता है कि पर्दे के पीछे इनकी दोस्ती काफी गहरी हो चुकी थी।
क्रैश लैंडिंग ऑन यू के बाद जब फैंस को इनकी रियल केमिस्ट्री का अहसास हुआ, तो चर्चाएं और तेज हो गईं। आखिरकार जनवरी 2021 में दोनों ने अपने रिश्ते को ऑफिशियल कर दिया। फिर मार्च 2022 में इस जोड़े ने शादी कर ली और वो भी एक बेहद प्राइवेट और खूबसूरत सेरेमनी के साथ।
ह्यून बिन और सोन ये जिन ने सोशल मीडिया पर अपनी शादी की कुछ तस्वीरें शेयर कीं, जिनमें दोनों एकदम परियों की कहानी से निकले कपल की तरह लग रहे थे। इनकी शादी की फोटोज ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरीं।
लेकिन कहानी यहीं खत्म नहीं होती। नवंबर 2022 में ये दोनों एक बेटे के माता-पिता भी बन गए। हालांकि, ये जिन और ह्यून बिन ने अपने बच्चे को लाइमलाइट से दूर रखने का फैसला किया है। वो अब तक बच्चे का चेहरा पब्लिक में नहीं लाए हैं, लेकिन सोन ये जिन कभी-कभी उसके छोटे-छोटे पलों की झलक सोशल मीडिया पर जरूर देती हैं बिना चेहरा दिखाए।
इन दोनों की लव स्टोरी, फिल्म से शुरू होकर असल जिंदगी की कहानी बन गई। और यही वो चीज है जिसने करोड़ों फैंस को इनसे जुड़ने का एक और मौका दे दिया। क्रैश लैंडिंग ऑन यू भले ही एक फिक्शनल सीरीज थी, लेकिन इसकी कहानी असल जिंदगी में भी प्यार और रिश्तों की सच्चाई दिखा गई।

2.ली हये री और रयू जुन येओल

ली हये री और रयू जुन येओल की लव स्टोरी किसी K-Drama से कम नहीं थी। दोनों ने फेमस स्लाइस-ऑफ-लाइफ ड्रामा Reply 1988 में काम किया था। भले ही सीरीज में इनका ज्यादा स्क्रीन टाइम साथ में नहीं था, लेकिन असली जिंदगी में इनकी केमिस्ट्री ने फैन्स को खुश कर दिया।
इन दोनों ने 2017 में एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया। हालांकि उन्होंने अपने रिलेशनशिप को हमेशा लो-प्रोफाइल रखा, लेकिन 2019 में एक इंटरव्यू के दौरान हये री ने हल्के से ये जरूर बताया कि उन्हें उनकी कंपनी में खुशी मिलती है और फैन्स ने समझ लिया कि बात किसकी हो रही है।
सब कुछ एकदम परफेक्ट लग रहा था, लेकिन हाल ही में चीज़ें बदल गईं। करीब 6 साल तक साथ रहने के बाद, इन दोनों का ब्रेकअप हो गया। ये तब पब्लिक में आया जब रयू जुन येओल और हान सो ही के बीच अफेयर की अफवाहें इंटरनेट पर फैलने लगीं।
फैन्स के लिए ये खबर थोड़ी शॉकिंग थी, क्योंकि हये री और रयू की जोड़ी काफी पसंद की जाती थी। लेकिन लगता है, अब ये कहानी अपने अंजाम तक पहुँच चुकी है।

3. सॉन्ग जोंग की और सॉन्ग हाय क्यो

यह कहानी एक ऐसे कपल की है जिसे लोगों ने सिर्फ पर्दे पर ही नहीं, असल जिंदगी में भी खूब पसंद किया। Descendants of the Sun” के जरिए लोगों का दिल जीतने वाले सॉन्ग जोंग की और सॉन्ग हाय क्यो, साल 2017 में शादी के बंधन में बंधे। उनकी ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री जितनी जबरदस्त थी, रियल लाइफ में भी वो एक परफेक्ट जोड़ी लगते थे।
शुरुआत में जब इनके रिलेशनशिप की खबरें सामने आने लगीं, तो दोनों ने चुप्पी बनाए रखी और अपनी प्राइवेट लाइफ को मीडिया से दूर ही रखा। लेकिन जब वक्त सही लगा, तो उन्होंने अपने प्यार को सबके सामने कबूल किया और शादी की खुशखबरी अपने फैन्स के साथ शेयर की।
लेकिन जितनी खूबसूरत ये लव स्टोरी दिखती थी, उतनी ही जल्दी इसमें दरारें भी आने लगीं। इंटरनेट पर अलग होने की खबरें वायरल होने लगीं और आखिरकार जून में सॉन्ग जोंग की के वकील ने साफ कर दिया कि उन्होंने तलाक की अर्जी दे दी है। सॉन्ग हाय क्यो की एजेंसी ने भी कहा कि दोनों के बीच मतभेद इतने गहरे हो चुके थे कि उन्हें खत्म करना आसान नहीं था, इसलिए उन्होंने अलग होने का फैसला किया।

4. नाम जू ह्युक और ली सुंग क्यूंग

नाम जू ह्युक और ली सुंग क्यूंग को कभी K-Drama वर्ल्ड का आइडियल कपल माना जाता था। इन दोनों ने पॉपुलर शो Weightlifting Fairy Kim Bok Joo में साथ काम किया था, और वहीं से उनकी केमिस्ट्री ने लोगों का दिल जीत लिया।
ऑनस्क्रीन जहाँ इनकी जोड़ी बेहद प्यारी लगी, वहीं रियल लाइफ में भी इनके बीच की बॉन्डिंग साफ नजर आई। इन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ खास और क्यूट मोमेंट्स वाली तस्वीरें भी शेयर कीं, जिससे फैंस का एक्साइटमेंट और बढ़ गया।
अप्रैल 2017 में जब दोनों के रिलेशनशिप की पुष्टि हुई, तो फैंस ने उन्हें भरपूर प्यार दिया। लेकिन अफसोस की बात ये रही कि उनका रिश्ता ज़्यादा वक्त तक टिक नहीं पाया और अगस्त 2017 में दोनों ने अलग होने का फैसला कर लिया।
कई लोगों के लिए ये एक शॉकिंग न्यूज थी क्योंकि दोनों की केमिस्ट्री इतनी नैचुरल और प्यारी थी कि लोग उन्हें हमेशा साथ देखने की उम्मीद कर बैठे थे। लेकिन जैसे अक्सर होता है, रियल लाइफ में रिश्ते ऑनस्क्रीन फेयरीटेल जैसे नहीं होते।

    5. ली मिन हो और पार्क मिन यंग

    ली मिन हो और पार्क मिन यंग का रिश्ता एक वक्त पर K-Drama फैंस के लिए किसी ड्रीम कपल से कम नहीं था। जब दोनों ने City Hunter में साथ काम किया, तो उनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री इतनी जबरदस्त थी कि फैन्स को शक होने लगा कि कहीं दोनों रियल लाइफ में भी एक-दूसरे को पसंद तो नहीं करने लगे।
    शूटिंग खत्म होने के कुछ ही समय बाद, अगस्त 2011 में दोनों ने अपने रिश्ते को ऑफिशियल कर दिया। इस खबर ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी थी। हर तरफ बस इसी कपल की बातें हो रही थीं। लेकिन अफसोस की बात ये रही कि ये रिश्ता ज्यादा वक्त तक नहीं चला।
    2012 में दोनों ने अपने ब्रेकअप का एलान कर दिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनके बिजी शेड्यूल और काम का प्रेशर इस रिश्ते को संभाल नहीं पाया। हालाँकि, दोनों ने प्रोफेशनल तरीके से अपने रास्ते अलग कर लिए और आज भी एक-दूसरे के लिए सम्मान रखते हैं।

    Leave a Comment