Acer Super ZX Pro : फेमस लैपटॉप निर्माता कंपनी Acer यूं तो लैपटॉप की दुनिया में जाना-माना नाम है और अबतक कई किफायती और बेहतरीन लैपटॉप मार्केट में उतार चुकी है, लेकिन अब इस कंपनी ने मोबाइल मार्केट में भी कदम जमाना शुरू कर दिया है। दरअसल, Acer ब्रांड ने स्मार्टफोन की दुनिया में डेब्यू करते हुए अपने पहले स्मार्टफोन Acer Super ZX और Acer Super ZX Pro हाल ही में इंडिया में लॉन्च कर दिए हैं, जिसमें आपको 50MP सेल्फी कैमरा के साथ अन्य कई और फीचर्स देखने को मिल जाएगा।
देखा जाए तो अन्य कई स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां भी अबतक अपने फोन को 50 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा की पेशकश कर चुकी हैं, लेकिन Acer Super ZX Pro इसलिए खास है, क्योंकि यह Laptop ब्रांड Acer का पहला मोबाइल है और इसकी कीमत भी 20 हजार रुपये से कम है। तो आइए जानते हैं इस धांसू स्मार्टफोन के वेरिएंट्स, फीचर्स और कीमत के बारे में विस्तार से –
Acer Super ZX Pro के स्पेसिफिकेशन्स
| Acer Super ZX Pro | Specifications |
| Display | 6.67″ AMOLED, 120Hz |
| Processor | MediaTek Dimensity 7400 |
| Rear Camera | 50MP Rear Camera |
| Selfie Camera | 50MP Selfie Camera |
| Operating System | Android 15 |
| Battery | 33W 5,000mAh Battery |

# डिस्प्ले
Acer Super ZX Pro 5G फोन के डिस्प्ले की बात करें तो ये धांसू स्मार्टफोन 6.67-इंच की पंच होल डिस्प्ले पर लॉन्च किया गया है। यह फुलएचडी+ रेजोल्यूशन वाली स्क्रीन है जो एमोलेड पैनल पर बनी है। इस फोन डिस्प्ले पर 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 1000निट्स ब्राइटनेस का सपोर्ट मिलता है।
# प्रोसेसर
आपको बता दें कि Acer Super ZX Pro एंड्रॉयड फोन है। प्रोसेसिंग के लिए इसमें मीडियाटेक का डाइमेंसिटी 7400 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। ये तगड़ा प्रोसेसर 4 नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना है, जो 2.6 गीगाहर्ट्ज़ तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है। इसके अलावा इसमें बेहतर ग्राफिक्स के लिए Mali-G615 MC2 का सपोर्ट भी देखने को मिल जाता है।
# बैक कैमरा
बता दें कि ये धांसू स्मार्टफोन Android 15 के साथ लॉन्च किया गया है। फोटोग्राफी लवर्स को ये जानना जरुरी है कि Acer Super ZX Pro स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसके बैक पैनल पर एलइडी फ्लैश से लैस 50 मेगापिक्सल Sony IMX882 सेंसर दिया गया है, जो 5 मेगापिक्सल ultra-wide एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल macro सेंसर के साथ मिलकर काम करता है।
Read More : 7000 रुपये से भी कम दाम में लॉन्च हुआ Redmi A5! मिलेगी तगड़ी 5200mAh बैटरी और 32MP कैमरा
# फ्रंट कैमरा
वहीं Acer Super ZX Pro स्मार्टफोन सेल्फी के दीवानों को बेहद ज्यादा पसंद आने वाला है। ब्रांड ने भारतीय मोबाइल यूजर्स को समझते हुए अपने पहले स्मार्टफोन को 50 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा के साथ पेश किया है। खास बात ये है कि ये एक OmniVision OV50D लेंस है, जो सेल्फी और वीडियो कॉलिंग को बेहतरीन बनाने में मदद करता है।
# बैटरी
पावर बैकअप के लिए Acer Super ZX Pro में 5,000mAH की पावरफुल बैटरी दी गई है। इन दिनों 7,000mAh से भी ज्यादा पावर वाले फोन आ रहे हैं, ऐसे में Acer के इस पहले स्मार्टफोन फोन की बैटरी कैपेबिलिटी कुछ कम नजर आती है। बहरहाल फोन को तेजी से चार्ज करने के लिए Acer Super ZX Pro 5जी फोन 33वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक सपोर्ट करता है।
अन्य फीचर्स
# अन्य फीचर्स
इसके साथ हीं ये भी जान लें कि Acer Super ZX Pro स्मार्टफोन IP64 रेटिंग के साथ आया है, जो इसे पाने की फुहारों से बचाने में मदद करता है। वहीं कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ के साथ Wi-Fi 6 मिल जाता है और इसमें मनोरंजन के लिए Dolby Atmos डुअल स्पीकर दिए गए हैं। इसके साथ हीं ये किफायती स्मार्टफोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर टेक्नोलॉजी भी सपोर्ट करता है।
Acer Super ZX PRO प्राइस
इस एसर स्मार्टफोन Acer Super ZX Pro 5G की कीमत 17,990 रुपये से शुरू होती है। कंपनी ने अभी फोन के सभी वेरिएंट्स तथा उनकी कीमत पर से पर्दा नहीं उठाया है। Acer Super ZX PRO की सेल आने वाली 25 अप्रैल से होगी तथा इसे शॉपिंग साइट अमेजन से खरीदा जा सकेगा। अन्य मॉडल्स की कीमत सामने आते ही खबर को अपडेट कर दिया जाएगा।