Lara Dutta: अक्षय कुमार ने बचाई थी इस एक्ट्रेस की जान, ‘अंदाज’ फिल्म की शूटिंग के दौरान डूबने वाली थी अभिनेत्री

बॉलीवुड इंडस्ट्री की जानी मानी एकट्रेस लारा दत्ता आज के समय में किसी भी पहचान की मोहताज नहीं हैं। लारा का नाम जब भी आता है, तो Miss Universe 2000 का ताज और उनकी ग्रेसफुल पर्सनैलिटी सबसे पहले याद आती है। उन्होंने ना सिर्फ भारत का नाम रोशन किया, बल्कि बॉलीवुड में भी अपनी एक खास पहचान बनाई।

लारा ने 2003 में फिल्म अंदाज से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। इस रोमांटिक ड्रामा में उनके साथ प्रियंका चोपड़ा और अक्षय कुमार जैसे बड़े स्टार्स थे। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काफी हिट रही और दर्शकों को बहुत पसंद आई।

लारा ने इसमें ‘काजल’ का किरदार निभाया था, जो एक टॉमबॉय टाइप लड़की होती है। अंदाज के बाद लारा ने कई और यादगार रोल किए, लेकिन उनका डेब्यू ही इतना दमदार था कि लोग आज भी उस फिल्म को याद करते हैं।

‘अंदाज’ की शूटिंग के दौरान लारा के साथ हुआ था बड़ा हादसा

फिल्मों की दुनिया बाहर से जितनी ग्लैमरस दिखती है, अंदर से उतनी ही unpredictable होती है। शूटिंग के दौरान कब क्या हो जाए, कोई नहीं जानता। ऐसा ही एक खतरनाक पल आया था लारा दत्ता की जिंदगी में, जब वो एक फिल्म के गाने की शूटिंग करते वक्त डूबने वाली थीं। ये किस्सा है फिल्म “अंदाज” की शूटिंग के दौरान का।

अक्षय कुमार और लारा दत्ता सॉन्ग “रब्बा इश्क ना होवे” की शूटिंग कर रहे थे, जो साउथ अफ्रीका के खूबसूरत शहर केप टाउन में हो रही थी। सबकुछ प्लान के मुताबिक चल रहा था, लेकिन तभी अचानक मौसम का मिजाज बदल गया। शूट के दौरान समंदर में हाई टाइड आ गया और लारा दत्ता का बैलेंस बिगड़ गया। उनका पैर फिसला और वो पानी के तेज बहाव में बहने लगीं।

सबसे बड़ी बात ये थी कि उस वक्त लारा को तैरना नहीं आता था, जिससे सिचुएशन और भी खतरनाक हो गई। लेकिन शुक्र है कि अक्षय कुमार पास ही थे और उन्होंने बिना वक्त गंवाए लारा को खींच कर बाहर निकाला। अक्षय की फुर्ती और सूझबूझ की वजह से एक बड़ा हादसा टल गया।

लारा दत्ता खुद इस किस्से को याद करके आज भी इमोशनल हो जाती हैं। उन्होंने कई बार इंटरव्यू में ये शेयर किया है कि अगर उस वक्त अक्षय ना होते, तो शायद उनका बचना मुश्किल था। ऐसे किस्से बताते हैं कि एक्टिंग की दुनिया सिर्फ कैमरे के सामने दिखने वाली चमक-दमक तक सीमित नहीं है। इसके पीछे बहुत मेहनत, रिस्क और dedication होता है।

लारा दत्ता वर्कफ्रंट

लारा दत्ता ने अपने करियर में कई बड़ी और हिट फिल्में की हैं, जो बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छा चला करती थीं। आपने उन्हें मस्ती, नो एंट्री, भागम भाग, बिल्लू, हाउसफुल और डॉन 2 जैसी फिल्मों में देखा होगा। लारा ने हमेशा लगातार फिल्में नहीं कीं, बल्कि थोड़े-थोड़े गैप के बाद नजर आती रहीं।

2016 में वो फिल्म फितूर में दिखीं, फिर 2018 में वेलकम टू न्यूयॉर्क में नजर आईं। उसके बाद 2021 में उन्होंने बेल बॉटम और इश्क-ए-नादान जैसी फिल्मों में काम किया। अब उनके पास तीन नई फिल्में हैं—वेलकम टू द जंगल, सूर्यास्त और रामायण, जिनका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वहीं लारा की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने मशहूर टेनिस प्लेयर महेश भूपति से 2010 में सगाई की थी और 2011 में शादी कर ली थी। ये शादी गोवा में हुई थी और 2012 में दोनों की एक बेटी हुई, जिसका नाम है सायरा भूपति।

Leave a Comment