Arshad Warsi Net Worth 2025 : अरशद वारसी का नाम सुनते ही सबसे पहले दिमाग में ‘मुन्ना भाई एमबीबीएस’ का मजेदार सर्किट आ जाता है। उनके चेहरे की मुस्कान और डायलॉग्स आज भी लोगों की जुबान पर हैं। लेकिन ये क्रेज जो आज नजर आता है, इसके पीछे एक लंबा संघर्ष छिपा हुआ है।
अरशद वारसी ने फिल्म इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाने के लिए काफी मेहनत की है। शुरुआत में उन्हें छोटे-मोटे रोल्स मिले, लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी। एक वक्त ऐसा भी था जब उन्हें काम के लिए तरसना पड़ा, लेकिन उनके अंदर का जज्बा और एक्टिंग के प्रति जुनून कभी कम नहीं हुआ।
‘सर्किट’ के रोल ने उन्हें रातोंरात फेमस तो कर दिया, लेकिन उससे पहले का उनका सफर किसी रोलर कोस्टर राइड से कम नहीं था। उन्होंने एक-एक कदम सोच समझकर रखा और आज वो इंडस्ट्री के सबसे भरोसेमंद और चहेते कलाकारों में गिने जाते हैं। तो आइए आज जानते हैं अरशद वारसी की कमाई, नेटवर्थ (Arshad Warsi Net Worth) उनकी फिल्में और उनके स्ट्रगल के बारे में सारी डिटेल्स -(Arshad Warsi Net Worth)

सेल्समैन बनकर बेचा करते थे लिप्सटिक पाउडर
एक्टर बनने से पहले अरशद एक सेल्समैन थे और लिपस्टिक-पाउडर बेचा करते थे। आज अरशद के बर्थडे पर आपको उनके स्ट्रगल के दिनों की कहानी बताते हैं। जिसके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं। अरशद वारसी पर बचपन से ही दुखों का पहाड़ टूट गया था। 14 साल की उम्र में उन्होंने अपने माता-पिता दोनों को खो दिया था। मां-पिता के निधन के बाद अरशद के लिए घर चलाना बहुत मुश्किल था। इस वजह से उन्हें अपनी 10वीं की पढ़ाई तक छोड़नी पड़ी थी और काम करना शुरू कर दिया था।
डांस कोरियोग्राफर रह चुके हैं अरशद वारसी
Read More : World Hemophilia Day 2025 In Hindi: हीमोफीलिया क्या है और क्यों मनाते हैं 17 अप्रैल को ये खास दिन?
बतौर सेल्समैन काम करने के बाद उन्होंने एक फोटो लैब में काम किया। कुछ समय फोटो लैब में काम करने के बाद अरशद ने अकबर सामी का डांस ग्रुप ज्वाइन कर लिया था। डांस ग्रुप ज्वाइन करने के बाद अरशद ने बतौर कोरियोग्राफर काम करना शुरू कर दिया था। उन्होंने ‘ठिकाना’ और ‘काश’ फिल्म में बतौर कोरियोग्राफर काम किया। उसके बाद उन्हें अनिल कपूर और श्रीदेवी के साथ काम करने का भी मौका मिला। डांस में माहिर अरशद ने अपना डांस स्कूल भी खोला।

ऐसे मिली थी फिल्मों में जगह
जया बच्चन की वजह से ही अरशद वारसी एक्टिंग की दुनिया में आए। जया बच्चन की एक बार अरशद वारसी पर डांस कोरियोग्राफ करते हुए नजर पड़ी और उन्होंने अमिताभ बच्चन के प्रोडक्शन हाउस के तले बन रही फिल्म में उन्हें कास्ट किया। ये फिल्म तो नहीं चली लेकिन इसका एक गाना हिट हो गया।
हालांकि इसके बाद आखिरकार एक्टर के लिए फिल्म इंडस्ट्री के दरवाजे खुल गए और उन्होंने कई फिल्मों में काम किया। अरशद वारसी ने बतौर लीड कैरेक्टर जितना नाम नहीं किया उससे कहीं ज्यादा फेम उन्हें संजय दत्त की फिल्म ‘मुन्नाभाई MBBS’ में बतौर साइड कैरेक्टर ‘सर्किट’ (Arshad Warsi Net Worth) से मिला। लोगों ने उनके इस किरदार को काफी सराहा और पसंद किया। इस तरह उन्होंने बतौर साइड कैरेक्टर कई फिल्मों से अच्छा नाम कमाया।
अरशद वारसी की इनकम
आपको बता दें कि अरशद वारसी अपनी फिल्मों में काम करके बेहतरीन कमाई करते हैं। इसके साथ वो कुछ ब्रांड्स को प्रमोट करके भी मोटी कमाई करते हैं। इसके अलावा एक्टर वेबसीरीज में अपना जलवा दिखा के भी बेहतरीन पैसे अर्न कर लेते हैं। आज अरशद वारसी ना सिर्फ एक सक्सेसफुल एक्टर हैं, बल्कि उनके पास करोड़ों की संपत्ति भी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी टोटल नेटवर्थ (Arshad Warsi Net Worth) करीब 325 करोड़ रुपये से ज्यादा है। वो फिल्मों, वेबसीरीज और ब्रांड्स से तगड़ी कमाई करते हैं।

शानदार घर के हैं मालिक
ये भी जान लें कि करोड़ों की संपत्ति के अलावा भी अरशद वारसी (Arshad Warsi Net Worth) के पास मुंबई में एक शानदार लग्जरी घर है, जहां वो अपनी फैमिली के साथ एक आरामदायक जिंदगी जीते हैं। एक्टर के इस लग्जरी घर में उनकी जरूरत की हर चीज को शामिल किया गया है। इस घर के अलावा भी उनके पास कई और प्रॉपर्टीज भी हैं।
लग्जरी बाइक्स और गाड़ियों के भी हैं शौकीन
इसके साथ अरशद वारसी (Arshad Warsi Net Worth) लग्जरी कारों के भी बहुत शौकीन हैं। साथ ही, उनके पास जबरदस्त गाड़ियों का कलेक्शन भी है, जिसमें 80 लाख की Audi Q7, Volkswagen Beetle, Harley Davidson और Ducati Monster जैसी बाइक्स शामिल हैं।

सेल्समैन से ‘सर्किट’ बनने तक का सफर – कहानी या प्रेरणा
अरशद वारसी की कहानी उन सभी लोगों के लिए इंस्पिरेशन है, जो बिना किसी गॉडफादर के इस चमकती दुनिया में अपनी पहचान बनाना चाहते हैं। आज के समय में अरशद वारसी की बहुत ही बेहतरीन फैनफॉलोइंग है। अरशद वारसी ने अपने करियर की शुरुआत 1996 में की थी और ‘मुन्ना भाई एमबीबीएस’ में ‘सर्किट’ की भूमिका से उन्हें व्यापक पहचान मिली। इसके बाद उन्होंने ‘जॉली एलएलबी’, ‘गोलमाल’ सीरीज और ‘असुर’ जैसी सफल परियोजनाओं में काम किया है।
उनकी मेहनत, प्रतिभा और समर्पण ने उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में एक मजबूत स्थान दिलाया है, और वे आज भी अपने फैंस के बीच बेहद लोकप्रिय हैं।