108MP कैमरा और AI बटन वाला HONOR 400 Lite 5G हुआ लॉन्च, मिलेगा iPhone जैसा एक्सपीरियंस

HONOR 400 Lite 5G : Honor कंपनी ने एक बार फिर से भारतीय मार्केट में अपनी धमाकेदार वापसी कर ली है। भारत में भले ही Honor की मौजूदगी थोड़ी सीमित हो, लेकिन इंटरनेशनल मार्केट में ये ब्रांड काफी एक्टिव है। अब इसी कड़ी में Honor ने अपना एक और धांसू स्मार्टफोन ग्लोबल टेक मार्केट में उतार दिया है, जिसका नाम है HONOR 400 Lite 5G। ये स्मार्टफोन ना सिर्फ 108MP कैमरा के साथ आता है, बल्कि इसमें iPhone 16 की तरह AI Camera बटन भी दिया गया है।

HONOR 400 Lite 5G की कीमत

आपको बता दें कि HONOR 400 Lite 5G को अभी इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और इटली जैसे देशों में सेल पर लाया गया है। फिलहाल इस स्मार्टफोन को सिंगल वेरिएंट में ही पेश किया गया है, जिसमें 8GB RAM + 256GB Storage दी गई है और इसकी ग्लोबल प्राइस 299 Euros है। यानी भारतीय मार्केट में इसकी कीमत करीब ₹29,100 है। फिलहाल ग्लोबल मार्केट में इस स्मार्टफोन को Mars Green, Velvet Black और Velvet Grey कलर में खरीदा जा सकेगा।

HONOR 400 Lite 5G

Read More : World Heritage Day 2025 In Hindi : जानिए क्यों जरूरी है हमारी सांस्कृतिक विरासत की सुरक्षा

HONOR 400 Lite 5G के स्पेसिफिकेशन्स

HONOR 400 Lite 5GSpecifications
Display6.7″ 120Hz AMOLED
ProcessorMediaTek Dimensity 7025 Ultra
Storage8GB RAM + 256GB
Rear Camera108 MP
Selfie Camera16 MP
Battery5,230mAh
HONOR 400 Lite 5G
HONOR 400 Lite 5G

Read More : Arshad Warsi Net Worth 2025 : अरशद वारसी के जन्मदिन पर जानें उनकी नेटवर्थ, कमाई और उनके स्ट्रगल के बारे में

# डिस्प्ले

आपको बता दें कि ये स्मार्टफोन 2412 x 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.7-इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले के साथ लॉन्च हुआ है, जिसपर आपको 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 3500निट्स ब्राइटनेस सपोर्ट करता है। यह एक पंच-होल स्टाइल वाली स्क्रीन एमोलेड पैनल पर बनी है, जिसमें अल्ट्रासोनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट टेक्नोलॉजी भी दी गई है।

# प्रोसेसर

बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए HONOR 400 Lite 5G में MediaTek Dimensity 7025 Ultra कोर चिपसेट दिया गया है, जो 6nm टेक्नोलॉजी पर बना है। ये धांसू प्रोसेसर 2.5GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है। इसके साथ हीं इस स्मार्टफोन में बेहतरीन ग्राफिक्स के लिए IMG BXM-8-256 GPU भी दिया गया है।

# कैमरा

HONOR 400 Lite 5G फोटोग्राफी लवर्स के लिए भी बेहद खास होने वाला है। इस स्मार्टफोन में रियर पैनल पर डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें iPhone 16 की तरह AI ​​कैमरा बटन के साथ 108 मेगापिक्सल मेन सेंसर और साथ हीं 5 मेगापिक्सल वाइड एंगल + डेप्थ सेंसर मौजूद है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए HONOR 400 Lite 5G में फ्रंट पैनल पर 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है, जो सेल्फी लाइट के साथ आता है।

Read More : World Hemophilia Day 2025 In Hindi: हीमोफीलिया क्या है और क्यों मनाते हैं 17 अप्रैल को ये खास दिन?

# बैटरी

बेहतरीन पावर बैकअप के लिए HONOR 400 Lite 5G में 5,230mAh की बैटरी का सपोर्ट भी मिल जाता है, जिसके साथ इसे तेजी से चार्ज करने के लिए इस स्मार्टफोन को 35W फास्ट चार्जिंग तकनीक से भी लैस रखा गया है।

# अन्य फीचर्स

कुछ और खास फीचर्स की बात करें तो ये धांसू स्मार्टफोन IP64 रेटेड है यानी पानी और धूल से बचाव मिलता है। इसके साथ हीं इसमें Bluetooth 5.3, NFC और अल्ट्रासोनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर जैसी कई एडवांस चीजें भी मिलती हैं।

Leave a Comment